जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने राज्यमंत्री को दिया 37 सूत्रीय मांगपत्र
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। रविवार को देवा नहर पुल पर भाजपा की जनविश्वास यात्रा के स्वागत हेतु देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव द्वारा आयोजित जनसभा के दौरान जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने माननीय प्रधानमंत्री को सम्बोधित 37 सूत्रीय मांगपत्र राज्यमंत्री कौशल किशोर को प्रेषित कर जनहित में लागू करने की मांग किया। किसानों का समस्त कर्ज माफी,जंगली जानवरों से फसल बचने हेतु जंगलों की बैरिकेडिंग एवं दुर्घटना से बचाव हेतु सड़कों के किनारे बैरिकेटिंग, मेंथा को कृषि फसल का दर्जा दिया जाना,किसानों के सम्मान सुरक्षा हेतु ठोस कानून बनाया जाना,गन्ना किसानों का त्वरित भुगतान,फसली ऋण को,ब्याज मुक्त ,गाय के बछड़ों को दूध छोड़ने के बाद गोशालाओं में पालन पोषण हेतु कानून,गौशालाओं में बाउंड्री वाल व चारा पानी की सुलभ व्यवस्था कर छुट्टा जानवरों को सुरक्षित करना, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर 500 रुपये,हाईस्कूल पास बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार हेतु ब्याज मुक्त ऋण,मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों को 5000मानदेय,पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा हेतु ठोस कानून व तहसील स्तर पर मीडिया हाउस,झोलाछाप डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर उन्हें इलाज करने की अनुमति,मान्यता प्राप्त विद्यालयों के चपरासी व चौकीदारों को 2000 मानदेय,घरेलू गैस सिलेंडरों पर पुनः सब्सिडी, किसानों को डीजल व कृषि यंत्रों पर सब्सिडी,वन विभाग की भूमि पर बने मकानों को सुरक्षित करना, बिजली बिल माफी,विद्युत कनेक्शन रेंटल चार्ज मुक्त, पुरानी पेंशन बहाली,सहारा निवेशकों का भुगतान, लड़कियों की सारी शिक्षा निःशुल्क, छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं का आवागमन किराया आधा, ब्लॉक स्तर पर सरकारी महिला महाविद्यालय, मंडल स्तर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (सीटीआई) कॉलेज,जिले स्तर पर सर्व सुविधा युक्त ट्रामा व कैंसर अस्पताल,पुलिस ड्यूटी आठ घण्टे की जाए अथवा फौजी जवानों की भाँति अवकाश, फौजी जवानों के माता-पिता पत्नी व बच्चों सहित सरकारी बस ट्रेन का किराया माफी,होमगार्ड व पीआरडी जवानों का नियमतीकरण तथा उन्हें सरकारी बस रेल का किराया माफी,ग्रामीण अंचल की सड़कों पर मिट्टी भरे डंपरों पर प्रतिबन्ध लगाना,हरे पेड़ों के कटान हेतु परमिट पर रोक,प्रतिबंधित एक पेड़ काटने का पूर्ण अधिकार दिया जाना आदि शामिल है। ज्ञापन प्रेषित करते समय जिला महासचिव राज बहादुर यादव व जिला अपर मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489