मनमाने दामों पर दुकानदार बेच रहे यूरिया खाद, किसान परेशान
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566
सुबेहा, बाराबंकी। शासन की तरफ से किसानों को उचित दामों में खाद उपलब्ध कराए जाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन कस्बा सुबेहा से लेकर ग्रमीण अंचलो मे खुली खाद की दुकानो पर दुकानदार मनमानी रेट मे यूरिया बेचकर किसानो का शोषण करने मे जुटे हुए है जिस पर विभागीय अधिकारी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं किसानो का कहना है की शासन की तरफ से 266.50 पैसे प्रति बोरी दाम निर्धारित किया गया है लेकिन यहाँ पर 300 रुपए तक प्रति बोरी यूरिया खाद बेची जा रही है नियम यह भी है की खाद लेने के लिये आने वाले किसान से आधार कार्ड जरूर लिया जाय लेकिन दुकानदारों द्वारा नियम कानून को भी धता बताया जा रहा है और विना अधार कार्ड लिये ही खाद बेची रही है वही नाम न छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया की हमे बडे विक्रेताओं के यहाँ से स्वयं अपनी गाडी लेकर जाना पड़ता है और पल्लेदारी और गाडी का भाडा सब मुझे ही देना पड़ता है जिससे महगा बेचना मजबूरी है वही इनका यह भी कहना था बडे विक्रेताओं के द्वारा खाद के साथ साथ जिंक भी लेने का दबाव बनाया जाता है और न खरीदने पर खाद न देने की बात की जाती है । वही इस सम्बन्ध मे कृषि अधिकारी ने बताया की मामला मेरे संज्ञान मे नही है जांच की जायेगी।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566