अधिकारियों ने नही सुनी फरियाद तो किसानों ने चंदा लगाकर कराया माइनर साफ
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270
हैदरगढ़, बाराबंकी। जब सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारी किसानों की फरियाद को अनसुनी कर दी, तो मजबूरन किसानों को चंदा बटोरकर जेसीबी मशीन के जरिए माइनर की सफाई कराने को बाध्य होना पड़ा। बताते चलें कि क्षेत्र के कौड़ियां व गोतौना गांव के किसान बहादुरपुर माइनर की सफाई को लेकर पिछले काफी समय से सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं होने से निराश किसानों ने चंदा बटोरकर जेसीबी मशीन से माइनर की सफाई कराए जाने का निर्णय लिया। जिसके परिणाम स्वरूप आज किसानों द्वारा चंदा बटोर कर बहादुरपुर माइनर की सफाई कार्य प्रारंभ हुआ। किसान दुखहरन सिंह, पुतान सिंह, वंश बहादुर सिंह, रामनेवाज, भलऊ, रामचंदर, श्रवण कुमार, प्रधान नीलेश पाल ने बताया कि पिछले काफी समय से हम सभी माइनर की सफाई की मांग को लेकर सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों के पास फरियाद कर रहे थे, लेकिन हम लोगों को हर बार इनके पास से निराशा ही हाथ लगी। जिसके बाद हम सभी ने चंदा बटोरकर माइनर की सफाई कराए जाने का फैसला लिया। सभी किसानों के सहयोग से माइनर की सफाई कार्य आज से प्रारंभ हो गया। वहीं माइनरों की सफाई के नाम पर सरकार द्वारा प्रतिवर्ष भारी भरकम बजट खर्च किया जा रहा है, इसके बावजूद भी स्थित में कोई सुधार होता नहीं दिखाई पड़ रहा है।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270