ओमीक्रोन से भयभीत न हों जनपदवासी, पूरी तरह से सतर्क जिला प्रशासन

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

कोरोना के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ करे पालन

बहराइच 02 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि ओमीक्रोन को लेकर कतई भयभीत न हो, संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद में व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है। जनपद में दवा, आक्सीजन, वेंटीलेटर, बेड इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता है तथा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है।
डीएम व एसपी ने जनपदवासियों से यह भी अपील की है कि तीसरी लहर के खतरे को मद्देनज़र रखते हुए कोरोना के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पूरी कड़ाई के साथ पालन करें। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें, नियमित अन्तराल हाथों को धुलते रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए एक मात्र कारगर विकल्प टीकाकरण ही है। इसलिए टीकाकरण अवश्य करायें तथा सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पूरी कड़ाई के साथ पालन भी करें। डीएम व एसपी ने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि अभी तक टीकाकरण नहीं कराया तो तत्काल टीका लगवा लें और यदि वैक्सीन की प्रथम डोज़ ही ली है तो समय पर दूसरी खुराक भी अवश्य ले लें। कोरोना को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें तथा स्वयं भी किसी प्रकार का भ्रम न फैलायें। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते स्वय भी सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!