शासन प्रशासन कुपोषण मुक्त के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। कुपोषण के अभिशाप को दूर करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की भूमिका सराहनीय। प्राथमिक शिक्षा एवं स्वस्थ समाज की कड़ी है। शासन प्रशासन कुपोषण मुक्त के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही हैं जिसका लाभ बच्चो एव महिलाओं की आप लोगो के जरिये मिल रहा है।
उक्त बातें सोमवार को वीणा सुधाकर महाविद्यालय मसौली में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिका सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने कही उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं से लेकर बच्चो तक के स्वास्थ्य की बड़ी जिम्मेदारी। आप लोगो के कंधे पर है जिसे आप सभी लोग बखूबी निभा भी रही है जिसका ही नतीजा है कि कुपोषण जैसी गम्भीर समस्या पर काफी हद तक कामयाबी हासिल भी हो चुकी है। सीडीओ एकता सिंह ने कहा कि कुपोषण से जंग को विभिन्न योजना के तहत सरकार हर तरह की व्यवस्था कर चुकी है। आइए, हम सब मिलकर कुपोषण को जड़ से खत्म करने का संकल्प लें। इस अभियान से जुड़ीं कार्यकर्ता अगर ये ठान लें तो गांव-गांव से कुपोषण का नामोनिशान मिट जाएगा। उपजिलाधिकारी रशिम सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी उस पहलू की कड़ी है जिसे स्वस्थ समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी होती है क्योंकि कुपोषण एक भयानक समस्या है सरकार की पहल आप लोगो की पहल से ही कामयाबी मिलेगी।
खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि सही पोषण नहीं मिलने से बच्चो पर गहरा असर पड़ता है। इससे वे कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इसलिए बच्चो के स्वस्थ शरीर एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक एवं सही पोषण का मिलना बेहद जरूरी है। बच्चो में कुपोषण की पहचान प्रारंभिक स्तर पर करते हुए सही पोषण उपलब्ध कराकर कुपोषण समाप्त करने में आप सबका प्रयास सराहनीय है। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, उपजिलाधिकारी रश्मि सिंह, खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, कालेज की प्रिंसिपल रुचि सिंह ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा यादव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्बोधित लाइव प्रसारण कार्यकत्रीयो एव सहायिकाओं को दिखाया गया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705