पुलिसिया कार्यशैली से छात्राओं को कराया अवगत
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी। जनपद में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को राजकीय हाईस्कूल,पूरेडलई की कक्षा 9 की छात्राओं को कोतवाली टिकैतनगर परिसर का भ्रमण का कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान उन्हें कोतवाली के प्रत्येक कामकाज की स्थिति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान टिकैतनगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने छात्राओं को 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं, 108 एंबुलेंस सेवा, 15528 फाइबर हेल्पलाइन, के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर उन्हें इन तथ्यों से अवगत करा इनका महत्व भलीभांति समझाया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि किस नंबर पर आप लोगों को शासन प्रशासन की तरफ से क्या मदद मिल सकती है। साथ ही इन नंबरों के द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ इसरार अहमद, सूर्यकांत, प्रतिभा रावत, संतोष कुमार, एसएसआई अमित पांडे एसआई पन्ना लाल सोनी कांस्टेबल धनंजय सिंह चौहान अभिषेक राजवंशी ऋषभ भदौरिया महिला कांस्टेबल मनीता आदि अध्यापक सहित तमाम पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500