सातवें दिन भी भाकियू का धरना जारी
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270
बाराबंकी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीद में व्याप्त अनियमित्तताओ व किसानों की अनदेखी से नाराज सैकड़ो किसान धान लदी ट्रालियों समेत सात दिनों से भाकियू के बैनर तले गन्ना संस्थान परिसर में धरनारत हैं। एक सप्ताह बीतने के बाद भी संवेदनशून्य जिला प्रशासन ने किसानों की समस्याओं की न तो सुध ली और न ही उनसे मिलकर उनके निराकरण की कोई पहल की। सोमवार को धरनास्थल पर पहुंचे जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा बैठक का प्रशासन की कार्यशैली पर आक्रोश जताया और डीएम को पत्र लिखकर समस्या निस्तारण की मांग की है ऐसा न होने पर 6 जनवरी को जनपद से भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों समेत लखनऊ कूच करेंगे ये ऐलान भी किया। बीते 28 दिसम्बर से किसानों का धान न तौल होने से नाराज सैकड़ो किसान भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बंकी रामानंद वर्मा की अगुवाई में गन्ना संस्थान परिसर में धान लदी ट्रालियों सहित धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।1 सप्ताह से चल रहे धरने पर जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अफसर किसानों की समस्याएं सुनने नही पहुंचा जिससे किसानों का आक्रोश बढ़ गया है। सोमवार को धरने पर पहुंचे जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने प्रशासन पर संवेदनशून्य होने का आरोप लगाया और कहा कि अब लड़ाई आरपार की होगी।जिले की अफसरों की कारगुजारी 6 जनवरी को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर बताएंगे और कहा कि देश का पेट भरने वाला अन्नदाता आज अपनी फसल बेचने के लिए कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को विवश है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनपद के जिलाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है।यदि समय रहते समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो जनपद से भारी संख्या में किसान आने वाले 6 जनवरी को अपने धान लदी ट्रैक्टर ट्रालियों समेत लखनऊ कूच करेंगे। आज की बैठक में मुख्य रूप से उत्तम वर्मा, हौसिला प्रसाद,विजय चांडाल,राजेश कुमार,मनोज वर्मा, ओम प्रकाश,विशेष कुमार,पप्पू वर्मा, वसीम अहमद,पन्नालाल,आदि मौजूद रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270