भारतीय संविधान के निर्माताओं में से एक थे अम्बेडकर: राकेश वर्मा

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

प्रतिमा अनावरण में बोले पूर्व मंत्री

बाराबंकी। अम्बेडकर एक विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, अर्थशास्त्री, कानूनीविद राजनेता और समाज सुधारक थे उन्होने भारत के संविधान को तैयार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के निर्माताओं में से एक थे। उक्त विचार सोमवार कोे विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत ग्राम मानपुर सहेलिया में डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये। विधायक श्री गौरव कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि अम्बेडकर जी ने हमेशा अस्पृश्यों और अन्य निचली जातियों की समानता के लिए लडे और सफलता प्राप्त की वे एक समाजिक कार्यकर्ता थे उन्होने दलित समुदाय के लिए समानता और न्याय की मॉग की थी जाति प्रतिबंधों और अस्पृश्यता जैसे सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में उनका प्रयास उल्लेखनीय रहा। पूर्व प्रधान हरिनाथ यादव द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव राम प्रधान, राम प्रकट यादव, अजय यादव, केशव राम वर्मा, प्रतिनिधि संजय रिजवान, राम नरेश वर्मा पूर्व चेयरमैन, गुड्डू यादव प्रधान, मास्टर रूप नारायन वर्मा, विश्राम पाल, अवधराम वर्मा प्रधान, बाबूलाल, रामसरन, मोल्हे यादव समेत आदि लोग उपस्थित थे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!