नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने,लोगो से बिना किसी डर के निर्भीक होकर मतदान की अपील की…

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने मंगलवार को क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में आगामी विधानसभा चुनाव को बूथों का निरीक्षण किया तथा लोगो से बिना किसी डर के निर्भीक होकर मतदान की अपील की उन्होंने गुंडा, हिस्ट्रीशीटर व अन्य अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करते हुए पाबंद करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत मसौली, बड़ागांव, बांसा, देवकलिया, टेरासनी आदि गांवों में बूथों का जायजा लिया तथा मूलभूत सुविधाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तथा गरीब एव दबाव में आने वाले परिजनों से संवाद किया। पंचायत भवन बड़ागांव में चौपाल लगाकर नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा
ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। चुनाव के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा लोक शांति व कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने लोगों से बिना किसी प्रलोभन व दबाव में ना आकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने गुंडा, हिस्ट्रीशीटर व अन्य अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करते हुए पाबंद करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामकृपाल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, इशरत अली, बीएलओ सरोज गुप्ता, गुड्डी गुप्ता सुमन गुप्ता, प्रमिला श्रीवास्तव, सहित कृष्ण कुमार गुप्ता, रोहित यादव बीडीसी साहिद अली, विनोद वर्मा, राकेश कश्यप, डॉ0 अजीत कुमार यादव, रामसुमिरन रावत, सुनील गौतम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!