गनोली अवैध कट को वैध करने पर बानी सहमति दुर्घटनाओं की संभावना होगी कम अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग का मामला

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे की अगुवाई में कई बार धरना प्रदर्शन के बाद गनोली अवैध कट को वैध करने पर सहमति बन गई है।एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह,टोल प्रबंधक मैनेजर विनय कुमार वर्मा व एनएचआई के अधिकारियों की प्रदेश सचिव के साथ वार्ता हुई।वार्ता के बाद गनौली अवैध कट को वैध कट मान कर बनाने का काम रविवार को शुरू करा दिया गया।एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गनौली में कट बनाने का काम शरू किया गयाहै।गानौली कट बनने से मार्ग पर दुघर्टनाएं घटेगी और आवागमन सामान्य होगा।इस अवसर पर भाकियू के जिला महा सचिव सचिव शिव प्रसाद पांडे,भोला सिंह,अजय यादव,पवन कुमार पाठक,धरम वीर,धनंजय मिश्रा,देव शरण तिवारी,रंजू सिंह चौहान,राहुल पांडे,सूरज पांडे, ओमप्रकाश पांडे,नंद किशोर पांडेय,उधव प्रसाद,रामदास सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!