मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं में दिखा जोश मतदान केन्द्रों पर दिखी खासी भीड़ बीएलओ को ज़्यादा तादाद में नहीं मिले फार्म 6,7 व् 8

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ मुजतबा खान की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)निर्वाचन आयोग के आह्वाहन पर रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ अपने नाम बढ़वाने व् दुरुस्त करवाने के लिए लगी रही।फार्म 6 व् 8 उपलब्ध न होने से अफरातफरी का माहौल रहा।
बतादें की मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 5 जनवरी से 22 जनवरी तक निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित किया गया है।इसके लिए 5 व् 12 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन किया गया।नगर के कई मतदान केन्द्रों पर बीएलओ ने बताया कि फार्म 6 व् 8 ज़्यादा तादाद में नहीं उपलब्ध कराया गया।बीएलओ ने मतदाताओं से फार्म की फोटोकॉपी कराके अभियान में सहयोग किया।मामला एसडीएम विपिन कुमार सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने सुपरवाइज़र सुभाष मिश्रा,यशवन्त प्रताप व् दीपक कुमार व् राजस्व निरीक्षक राम केवल यादव को भेज कर मतदान केन्द्रों पर लगे बीएलओ को फार्म उप्लब्ध कराया।मतदान केंद्र नेशनल स्कूल में बीएलओ कनीजा बेगम,केन्द्रीय जूनियर हाई स्कूल में बीएलओ नुजहत फात्मा अनुपस्थित रही जिससे मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी।वहीँ इस्लामिया इन्टर कालेज में बीएलओ संदीप के स्थान पर राज कुमार कार्यरत मिले हलाकि यहाँ मतदाताओं को असुविधा नहीं हुई।इस अभियान में सभासद ग़ुलाम अन्सारी,मालिक अंसार,उस्मान अन्सारी,मुमताज़ राईन, हुमेरा शकील,तारिक़ रुदौलवी,शकील अन्सारी,अतीक सिद्दीक़ी आदि ने मतदाताओं का काफी सहयोग किया।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के इस विशेष अभियान में गैर हाज़िर रहने वाले व् लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

मवई क्षेत्र में पुनरीक्षण अभियान से गायब रहे बीएलओ

मवई क्षेत्र में पुनरीक्षण मतदाता अभियान को भी कुछ बीएलओ ने गंभीरता से नहीं लिया।कई बूथों से बीएलओ गायब रहे,जबकि कुछ बूथों पर देर से पहुंचे। अधिकारियों ने भ्रमण कर अभियान का जायजा लिया।
विशेष पुनरीक्षण मतदाता अभियान में नए वोटर बनाने का काम चल रहा है।18 साल उम्र पूरी करने वाले युवा-युवतियों को मतदाता बनाया जाना है। इसके लिए सूची में संशोधन भी कराया जा सकता है।बूथों पर रविवार को वोट बनाने का विशेष कार्य किया गया,लेकिन कई बूथों से बीएलओ गायब रहे।वही उपजिला निर्वाचन अधिकारी पुरषोत्तम गुप्ता ने मवई क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद पुर दाऊद,नेवरा,नौरोजपुर बघेडी,सैमसी,रतनपुर बूथ का जायजा लिया।वही सेक्टर अधिकारी सौरभ सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सेवधारा,मवई,सिपहिया कोटवा,कछिया और सहजना के बूथ का जायजा लिया।जिनमे से कछिया बूथ पर ताला लटका मिला यहां पदाभिहित अधिकारी और बीएलओ दोनो दोपहर 2 बजे तक नही पहुचे थे।जिन पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की संस्तुति की गई है।वही नौरोजपुर बघेडी बूथ पर एक बीएलओ मौजूद रहा तो दूसरा गायब मिला।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मवई क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण जिला उपनिर्वाचन अधिकारी के साथ किया गया जिनमे दो कछिया और नौरोजपुर बघेडी बूथ पर रोजगार सेवक बीएलओ बनाए गये है जो मौजूद नही मिले उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Don`t copy text!