अब मोबाइल एप से भी जमा होगा बिजली बिल, नहीं काटने पड़ेंगे चक्‍कर

Sm news24

नई सुविधा का उद्देश्य है कि बिलिंग प्रतिशत बढ़ने के साथ ही उपभोक्ताओं के सामने बिल जमा करने के आसान विकल्प रहें।_
_
लखनऊ-बिजली उपभोक्ता अपने मोबाइल पर एप से भी बिल जमा कर सकेंगे। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। उम्मीद है आगामी माह में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एप को लांच कर देगा।_
_नई सुविधा का उद्देश्य है कि बिलिंग प्रतिशत बढ़ने के साथ ही उपभोक्ताओं के सामने बिल जमा करने के आसान विकल्प रहें। अभी तक यूपीपीसीएल की वेबसाइट और पेटीएम से बिल जमा करने की सुविधा ऑनलाइन है। ई-सुविधा केंद्र, जन सुविधा केंद्र जाकर उपभोक्ता नकद, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, चेक व ड्राफ्ट के जरिए भी बिल जमा होता है। नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को मोबाइल पर संबंधित एप डाउनलोड करना होगा। फिर वहां अपना अकाउंट बनाना होगा। एप में उपभोक्ता को मीटर रीडर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे खुद मीटर पर आई रीडिंग एप पर भर सकेंगे, जो वर्तमान दर के हिसाब से बिल जनरेट कर देगा। उपभोक्ता इसका प्रिंटआउट भी प्रिंटर से निकाल सकेंगे। एमडी मध्यांचल ने बताया कि आज हर हाथ में मोबाइल है, इसलिए बिजली बिल जमा करने का एक और विकल्प उनके लिए सुविधाजनक होगा। एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सूर्य पाल गंगवार के मुताबिक उपभोक्ताओं के सामने बिल जमा करने के कई विकल्प होने चाहिए। इसीलिए नया एप तैयार कराया गया है। उपभोक्ता इसके जरिए अधिक रीडिंग का भी बिल जमा कर सकेंगे।_

Don`t copy text!