मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

बरेली 16 जनवरी, 2020। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि केन्द्रीय कारागार बरेली में निरुद्ध सिद्वदोष बन्दी रामबिलास पुत्र जानकी आयु लगभग 66 वर्ष निवासी गजराहीपुरवा, थाना सिंधोली, जनपद सीतापुर की दिनांक 20.12.2019 को जिला अस्पताल बरेली में अपरान्ह समय लगभग 14ः45 बजे हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीलय जांच उनके द्वारा की जा रही है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) ने उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो वह अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कराना चाहते है, तो वह दिनांक 23.01.2020 तक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। उक्त दिनांक के पश्चात किसी भी प्रकार का साक्ष्य स्वीकार नहीं किया जायेगा।

———————

मजिस्ट्रेटी जांच में साक्ष्य दें-

बरेली 16 जनवरी, 2020। अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) श्री कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय महिला शरणालय बरेली एवं सम्बद्ध मानसिक रुप से अविकसित महिलाओं के लिये प्रकोष्ठ बरेली में निरुद्ध संवासिनी अज्ञात महिला फूलवती की दिनांक 21.11.2019 को जिला चिकित्सालय, बरेली में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीलय जांच उनके द्वारा की जा रही है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) ने उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो वह अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कराना चाहते है, तो वह दिनांक 25.01.2020 को प्रातः 10ः00 बजे या इससे पूर्व किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय क0नं0- 28 में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/बयान दर्ज करा सकते है।

———————

मजिस्ट्रेटी जांच में साक्ष्य दें-

बरेली 16 जनवरी, 2020। अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) श्री कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रीय कारागाार बरेली के विचाराधीन बंदी निसार अहमद उर्फ रंगीला पुत्र असगर आयु लगभग 61 वर्ष निवासी चन्दला, थाना पसगवां, वर्तमान निवासी गुटैला चैराहा, थाना मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी की दिनांक 23.12.2019 को जिला अस्पताल, बरेली में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीलय जांच उनके द्वारा की जा रही है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) ने उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो वह अपना लिखित/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कराना चाहते है, तो वह दिनांक 24.01.2020 को प्रातः 10ः00 बजे या इससे पूर्व किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय क0नं0- 28 में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/बयान दर्ज करा सकते है।

———————

बरेली 16 जनवरी, 2020। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री जगमोहन सिंह ने बताया कि उ.प्र. अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि. लखनऊ द्वारा संचालित अर्मलोन योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने की योजनान्तर्गत जिन युवक/युवतियों के द्वारा कार्यालय में ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन किये गये है, उन सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22.01.2020 को समय 11ः00 बजे स्थान विकास भवन सभागाार, बरेली में साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि पर मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होने का कष्ट करें।

Don`t copy text!