छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज सफदरगंज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को 27 फरवरी के दिन शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या अर्चना पांडेय की देखरेख में कालेज की छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से वोट डालने को जागरूक किया।अर्चना पांडेय ने अपील करते हुए कहा कि 27 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता सबसे पहले मतदान करें, इसके बाद कोई दूसरा काम करें।
उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को प्रदेश में महात्योहार के रूप में मनाये इस दिन को छुट्टी का रूप न दें। खुद मतदान करने के साथ ही परिवार और पड़ोसियों के भी वोट डलवाएं। उन्होंने कहा कि वोट डालना सभी का मौलिक अधिकार है। इसका प्रयोग जरूर करें। कार्यक्रम में कालेज की प्रवक्ता शालिनी मिश्रा, विभा वर्मा सहित छात्राओं एव शिक्षिकाओं ने भागीदारी की।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!