पशु के कटे हुए मिले अवशेष हड़कंप…..

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम केवलापुर के निकट नाले में गौवंशीय पशु के कटे हुए मिले अवशेष से हड़कंप मच गया क्षेत्रीय विधायक, अपर पुलिस अधीक्षक एव उपजिलाधिकारी ने मौके का जायजा लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है। सफदरगंज पुलिस ने अवशेषों के चिकित्सीय जांच के लिए भेजा है।

गुरुवार की सुबह केवलापुर के ग्रामीण शौच के लिए नाले की ओर गये तो दो गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े देखे और देखते ही देखते जंगल मे लगी आग की तरह खबर चारो ओर फैल गयी। पुलिस ने मौके की नजाकत भांपते हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया है। लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ और वह अपने जनप्रतिनिधि दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा को भी मौके की जानकारी देकर आने की बात कही विधायक ने आनन-फानन में मौके पर मौके पर पहुंचकर बाराबंकी एसपी से बात की। सीओ सिटी और दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा ने जनता को आश्वासन दिलाया की गाय के अवशेष का पोस्टमार्टम होने के बाद गोवंश की हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर इस घटना का अनावरण किया जाएगा। विधायक ने सीओ सिटी से सफदरगंज पुलिसकर्मियों के बारे में भी कहा कि आपकी पुलिस क्षेत्र में सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सफदरगंज अभिषेक तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!