यूपी एमएलसी चुनाव ऐलान के बाद सुनील सिंह ने ठोकी ताल

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456

बाराबंकी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तो तेज चल ही रही थी जिसमें सभी राजनीतिक दल अपने अपने लिए लगातार प्रचार प्रसार व उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रहे थे। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की विधान परिषद निकाय की 36 सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। चुनाव आयोग ने दो चरणों में 36 सीटों पर विधान परिषद चुनाव कराने की तैयारी करली है जिसमें पहले चरण में 3 मार्च को दूसरे चरण में 7 मार्च को मतदान होगा और दोनों चरण के मतदान की मतगणना 12 मार्च को होगी। आपको बता दें कि जनपद बाराबंकी से ताल्लुक रखने वाले सुनील सिंह ने चुनाव एलान के तुरंत बाद ही इस चुनाव में ताल ठोंक दी हैं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है आपको बता दें की सुनील सिंह जनपद बाराबंकी की त्रिवेदीगंज ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख हैं। सुनील सिंह का जन्म 14 सितंबर 1976 को बाराबंकी की तहसील हैदरगढ़ ब्लॉक त्रिवेदीगंज के ग्राम ककरी में ही हुआ इनके पिता अवधेश कुमार सिंह व माता ने बहुत ही संस्कार के साथ इनकी परवरिश की है। बाराबंकी विधान परिषद क्षेत्र से राजेश कुमार यादव इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं। सुनील सिंह ने स्कूल व कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद ही लखनऊ विश्वविद्यालय चले गए जहां उन्होंने स्नातक किया इसी विश्वविद्यालय से उन्होंने “अपराध शास्त्र अपराधिक न्याय प्रशासन ” से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की सुनील सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन से ही समाज सेवा में दिलचस्पी रही है न्याय के लिए दर-दर भटकने वाले लोगों की मदद के लिए उन्होंने बाराबंकी जनपद की तहसील हैदरगढ़ में एक अलग पहचान बनाई।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद वसीम कुरेशी की रिपोर्ट दरयाबाद बाराबंकी:7874257456

Don`t copy text!