पूजा अर्चना के बाद रखी गयी मंदिर निर्माण की आधारषिला

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

बाराबंकी। गोमती नदी के तट पर स्थित बाबा कोटेश्वर धाम मंदिर की आधारशिला पूजा अर्चना के बाद रखी गयी। बाबा कोटेश्वर धाम सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला और महामंत्री राकेश पाठक ने शनिवार सुबह विधिवत हवन पूजन के बाद में भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी गयी। जानकारी के अनुसार, विकास खण्ड सिद्धौर की ग्राम पंचायत लाखूपुर में गोमती नदी किनारे स्थित बाबा कोटेश्वर धाम के नाम से विख्यात शिवलिंग कई दशकों से खुला पड़ा हुआ है। आश्चर्य की बात यह है कि इस शिवलिंग पर आस पड़ोस के गांवो के सैकड़ो श्रद्धालु पूजा अर्चना करके अपनी मुरादे पूरी करते हैं। यह भी सुनने में आया है कि जिसने भी तन मन से बाबा कोटेश्वर धाम की शरण में आकर पूजा अर्चना की उसकी मुरादेें पूरी हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने दर्जनों बार क्षेत्र के विधायक और सांसद से मंदिर निर्माण की बात कही लेकिन इन जनप्रतिनिधियों ने जरा सी भी दया नही दिखायी। इसके बाद करीब छः माह पूर्व बाबा कोटेश्वर धाम सेवा समिति का गठन हुआ था जिसमें अध्यक्ष के रुप में वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार शुक्ला और महामंत्री के पद पर ग्राम लाखूपुर निवासी भाजपा नेता राकेश पाठक का चयन हुआ था। समिति का गठन होने के बाद अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। श्री शुक्ला ने कहा था कि क्षेत्रीय जनता के सहयोग से बाबा कोटेश्वर धाम का भव्य मंदिर बनाया जायेगा। मंदिर बन जाने के बाद ग्राम पंचायत लाखूपुर की पहचान भी अलग होगी। उसी सिलसिले के तहत शनिवार सुबह प्रातः 10 बजे मंदिर निर्माण के लिये आये हुए पुरोहित मनोज कुमार मिश्रा द्वारा पहले विद्युत पूजा अर्चना की गयी उसके बाद मंदिर की आधारशिला रखने के बाद निर्माण कार्य शुरु हुआ। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व प्रधान लाखूपुर जियालाल रावत, विनोद मिश्रा, तीरथराम वर्मा, श्रीचन्द्र वर्मा, मुकेश शर्मा, उत्तम वर्मा, रामगोपाल शाहू, सुरेश चन्द्र मिश्रा, सूरज पाठक, महेश शाहू, सरजू प्रसाद सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!