बाराबंकी। विकास खण्ड बनीकोडर की ग्राम पंचायत गैरिया में 18 जनवरी से श्रीमद भागवत संस्कृत पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जो 26 जनवरी को भण्डारे के साथ में समाप्त होगा। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कमलेश कुमार शुक्ला लम्बरदार ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक व उसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी। उन्होने आगे बताया कि इस बीच रासलीला का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। 26 जनवरी को भण्डारे के बाद भागवत कथा का समापन होगा। श्री शुक्ला ने क्षेत्र के ग्रामीणों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता