जिला बदर अभियुक्त तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार-

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

बाराबंकी थाना जैदपुर पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को एक तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार-

आज दिनांक 07.02.2022 थाना जैदपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 मकसूद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम टेरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी के छः माह हेतु जिला बदर के आदेश के उल्लंघन एवं एक अदद अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 41/25 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम एवं मु0अ0सं0 42/22 धारा 10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

 

Don`t copy text!