जिल में उड़ रही है आचार संहिता की धज्जियाँ, प्रशासन मेहरबान
रिपोर्ट शमीम अंसारी: अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने के कारण बढ़ रहे हैं हौंसले, जनता में चर्चा
बाराबंकी। जनपद में नांमाकन के दौरान सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। जब यह हाल जिला मुख्यालय पर है तो दूर दराज के इलाकों में क्या होगा। इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा इस बार कार्यवाही न करने से कई सवालियां निशान खड़े हो गये हैं। तो दूसरी ओर राजनैतिक पार्टियां लाव लश्कर के साथ व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं, काफिलों में बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल खुलेआम हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट में चल रही नामांकन प्रक्रिया में खुलेआम आचार संहिता की धज्जिया उड़ रही है, लोग जुलूस निकाल रहे हैं, जिन्दाबाद के नारे लगा रहे हैं, सड़क पर जाम लग जाता है और राहगीर व वाहन चालक यहां तक एम्बुलेंस तक को रास्ता नहीं मिल पा रहा है किन्तु पुलिस व अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। मालूम हो कि तहसील में तैनात पुलिसकर्मी अपने अपने कंधों पर कैमरे लगाये हुए हैं कि वह सिर्फ नमूना साबित हो रहे हैं, क्योंकि साक्ष्य होने के बावजूद भी जिला प्रशासन आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। वही एक तरफ निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में आदर्श संहिता लागू कर दिया है किन्तु सबसे ज्यादा आचार संहिता की धज्जियां जनपद बाराबंकी में खुलेआम उड़ाई जा रही है। सत्ताधारी पार्टी के नेता तो पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी कर है और जुलूस निकालने के साथ साथ उत्तेजित नारे में बीच रोड पर लगा रहे हैं, फिर भी जिला प्रशासन सब कुछ देखकर आंख बंद करके बैठा हुआ, अब तो लगता है कि जिले में आचार संहिता का कोई मतलब ही नहीं रह गया है। हर तरफ आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वही रामनगर के ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि ‘‘मुसलमान न होई, जब तुम लोग जात पात न बटियो, हम सब लोग हिन्दू है। हिन्दू जीतिहे। वही नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव मुस्लिमों के खिलाफ उत्तेजक बयान देकर यहां तक रहे हैं कि मुस्लिम कालिया नाग हैं। फिर भी प्रशासन इनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। अब सोचने वाली बात यह है कि क्या सारे कानून कायदे सिर्फ जनता के लिए हैं या इन नेताओं पर लागू नहीं होते हैं। अब देखना है कि क्या प्रशासन इन आचार संहिता की धज्जिया उड़ाने वालों पर कार्यवाही करेगा या यह लोग इसी तरह आदर्श आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर जनता में फजीहत कराते रहेंगे।
भाजपा सरकार में सपाईयों का जलवा!
बाराबंकी। जैदपुर-बाराबंकी जाने वाले मुख्य मार्ग पर पल्हरी गांव के आगे (भनौली ग्राम के पास) समाजवादी पार्टी के एक नेता ने अपने मकान को समाजवादी रंग से रंगवा दिया है और उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में शान्ति सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य मसौली/हरख, विधान सभा क्षेत्र 269 जैदपुर, बाराबंकी अंकित है और साथ ही साथ उस मकान पर समाजवादी पार्टी का विशालकाय झण्डा लहरा रहा है जो जिले में लागू आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लघंन को दर्शा रहा है। वहीं इस मार्ग से प्रतिदिन लाखों राहगीरों के साथ साथ जिले के आला अधिकारी भी देखकर मुंह मोड़ लेते हैं और कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इस मकान को देखकर लोग चर्चा कर रहे हैं कि ‘‘भाजपा सरकार में सपाईयों का जलवा’’ बरकरार है। वहीं इस सम्बंध में लोगों ने बताया कि जिले में आचार संहिता लागू हो सकती है लेकिन यह नेता जी किसी भी अधिकारी व निर्वाचन आयोग को नहीं मानते हैं इनका जो मन होता है वही करते हैं। जिले के अधिकारी भी देखकर बैरंग लौट जाते हैं, क्योंकि यह नेता के सपा के विधायक गौरव रावत का बहुत करीबी है।
भाजपा, बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी के खुलेआम लगे बैनर
शहर के घोसियाना में स्थित बिजली विभाग की सरकारी बिल्डिंग में नेहरू नगर जाने वाले रोड पर वाल पर बड़े बड़े अक्षरों में कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी के स्लोगन लिखे हैं तथा शहर के टण्डन बेकरी के पास स्थित जमुरिया नाले पर भाजपा का विशालकाय होर्डिंग लगा किन्तु जनपद के अधिकारी आंख मूंदकर निकल जाते हैं और कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं डाक्टर वर्मा के कोठी के सामने भी भारतीय जनता पार्टी की बड़ी सी होर्डिंग लगी है।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)