जिसको देखो मुंह उठाये चला आ रहा है
भेलसर(अयोध्या)पूर्व विधायक तथा बसपा प्रत्याशी अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि रूदौली को कुछ लोगों ने चारागाह बना लिया है।जिसको देखो वही मुंह उठाये चला आ रहा है।अब्बास अली जैदी ने यह बात फेस बुक लाइव पर कही।उन्होंने कहा कि इस बार रूदौली की जनता तैयार बैठी है 27 फरवरी को बाहरी लोगों को ऐसा इस क्षेत्र की जनता जवाब देगी कि वह लोग अपने आने वाली नस्लों को बता देंगे कि राजनीति तो करना लेकिन रूदौली विधान सभा से चुनाव मत लड़ना।फेसबुक लाइव पर रुश्दी मियां आत्मविश्वास से लवरेज नजर आ रहे थे।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र की जनता मेरे लिये इस बार अपना प्यार व आशीर्वाद दे रही है इतना तो जनता का प्यार व आशीर्वाद पहले किसी भी चुनाव में नही देखने को मिला।