संयुक्त आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार एव ज्वाइंट कमिश्नर मनरेगा धर्मेंद्र सिंह ने,विकास कार्यो का स्थलीय जायजा लिया

अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

मसौली बाराबंकी। संयुक्त आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार एव ज्वाइंट कमिश्नर मनरेगा धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय सहित आधा दर्जन राजस्व ग्रामो में मनरेगा योजना से चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय जायजा लिया मौके पर आवास के मस्टररोल उपलब्ध न होने पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई।


ब्लाक मुख्यालय पहुंचे अफसरों ने मनरेगा से सम्बंधित फाइलों का जायजा लेते हुए वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजना से कच्चे एव पक्के कार्यो के प्रतिशत की जानकारी ली। इसके उपरांत ग्राम पंचायत अकबरपुर धनेठी के मजरे खुशहालपुर में चल रहे मनरेगा योजना के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया तथा इंधौलिया गांव के अंदर मनरेगा योजना से लवकुश के घर से शिवमूर्ति के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य का जायजा लिया। ग्राम अकबरपुर में मिट्टी पटाई एव बब्लू के आवास का जायजा लिया। आवास के मस्टररोल उपलब्ध न होने पर नाराजगी जताई। इसके उपरांत ग्राम पंचायत गोडारी में रमेश के खेत से राजकुमार के खेत होते हुए महेश के खेत तक हो रहे मिट्टी पटाई का जायजा लिया। ग्राम पंचायत चंदवारा में बबूरिहा तालाब की हो रही खुदाई का स्थलीय जांच करते हुए कार्य मे लगे जाबकार्ड धारकों से संवाद किया। संयुक्त आयुक्त एव ज्वाइंट कमिश्नर ने कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए पानी एव स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा ब्रजेश त्रिपाठी, बीडीओ रामनगर अमित त्रिपाठी, बीडीओ सिरौलीगौसपुर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश, एपीओ रेनू रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी महेश प्रताप सिंह, आशीष वर्मा, उत्तम वर्मा, तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा, सूरज प्रसाद, अशोक कुमार, मदनपाल सहित सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एव ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

Don`t copy text!