प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सही सुविधा ना होने से मरीज परेशान

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

देवा, बाराबंकी। देवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सही सुविधा ना होने के कारण मरीजों को बीमारी हालत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी में मरीज़ों को ले जाने के लिए देवा से 2 किलोमीटर दूर इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। इसी बीच अगर मरीज ज्यादा सीरियस हो तो स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय ही वह रास्ते में ही दम तोड़ देता है। वैसे कहने को तो देवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन दो-चार डॉक्टरों की सुविधा में मरीजों का इलाज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होता है। और उसके बाद दूरदराज से आए हुए मरीज़ों को सुविधा के अभाव से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि अगर परिवार वालों के पास आने जाने का साधन ना हो तो मरीजों को लेकर दर-दर भटकते रहते है। कुछ ऐसी ही घटना कल बीती रात मोहल्ला हुज्जाजी 2 के कलीम नाम के व्यक्ति की लड़की जिसकी उम्र 8 वर्ष है। उसके छत से गिरने से उसको गंभीर रूप से बेहोशी की हालत में परिवार वाले देवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। तो वहां पर कोई डॉक्टर और कोई सुविधा नहीं थी। जिसके कारण पूरा परिवार परेशानी की हालत में उस लड़की को गंभीर अवस्था में इस्माइलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने उस लड़की का इलाज करके किसी तरह से उसकी की जान बचा ली। लेकिन इन सब परेशानियों का सामना करते हुए देवा कस्बा वासियों को प्रशासन से अपील है कि फिर से यहां पर वही पुरानी सुविधा बहाल की जाए ताकि मरीजों का सही समय पर इलाज करके उनकी जान बचाई जा सके।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

Don`t copy text!