मैं राजनीति में पिछड़ों को भागीदारी दिलाना चाहता हूँ : मुबश्शिर

ABDUL MUEED

बाराबंकी। दरियाबाद में इस समय औवेसी के दूत बनकर उनकी आवाज को क्षेत्र की जनता तक पहुंचा रहे हैं मुबश्शिर अहमद और गांव-गांव में पतंग को तेजी से लहरा रहे हैं। इनकी पतंग से कई प्रत्याशियों के पेंच फंसे हुए नजर आ रहे हैं। दरियाबाद का चुनाव बेहद रोमांचक होता जा रहा है। लगातार क्षेत्र में राजनैतिक परिवर्तन हो रहा है कि किन्तु मुबश्शिर की पतंग नीले आसमान में खुलकर लहरा रही है। क्षेत्र के अन्य प्रत्याशी पतंग को काटने की कोशिश कर हैं।
श्री मुबश्शिर ने बताया कि जब से हम चुनाव के मैदान में आये हैं कई पार्टियों की नींद हराम हो गई है, हमारी पहुंच जन-जन तक है किन्तु अन्य उम्मीदवार नहीं पहुंच पा रहे हैं, मैं राजनीति में पैसा कमाने नहीं आया हूं, इसलिए आया हूं कि पिछड़े समाज को राजनीति में हिस्सेदारी मिले और उनका प्रतिनिधित्व करने वाला उनकी ही बिरादरी का हो। अभी तक इस क्षेत्र में अगड़ों ने राज किया है अब बारी है पिछड़ी जाति के राज करने की। यहां के विधायक ने 5 साल में कोई जनहित का कार्य नहीं किया और न ही जनता के मिल रहे हैं। भाजपा सरकार के जनता ऊब चुकी है, भाजपा सरकार ने सिर्फ जनता का शोषण ही किया है और महंगाई बहुत बढ़ गई है आम जनता 1000 का गैस सिलेंण्डर नहीं खरीद पा रहे हैं, इस सरकार में सिर्फ झूठे भाषण होते हैं कोई धरातल पर कार्य नहीं होता है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

Don`t copy text!