अखिलेश का भाजपा पर तंज, बोले-इनके नेता हो रहे शून्य:सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर ‘भूत’ नाचते नजर आएंगे

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा शून्य की ओर बढ़ती जा रही है और सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर ‘भूत नाचते’ नजर आएंगे।चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में भाजपा का सफाया हो गया और भाजपा वाले ठंडे हो गये हैं। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे वोट पड़ता जा रहा है इनके नेता शून्‍य होते जा रहे हैं और शून्य इसलिए होते जा रहे हैं कि इनकी समझ में नहीं आ रहा कि जनता क्‍या चाहती है। यादव ने कहा कि ”जिस समय उन्नाव की जनता वोट डालेंगी ये लोग शून्य हो जाएंगे और जब ये चुनाव सातवें चरण में पूर्वांचल में पहुंचेगा तो आप देख लेना भाजपा के बूथों पर भूत नाचते नजर आएंगे।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है जिसमें पहले चरण में दस फरवरी और दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुका है और रविवार को तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा। उन्नाव में चौथे चरण में 23 फ़रवरी को मतदान होना है। यादव ने दावा किया कि किसान, नौजवान, बेरोजगार, व्यापारी सभी झूठ की राजनीति करने वालों को घर का रास्ता दिखाने का काम करने वाले हैं। ‘गर्मी निकालने’ वालो को पहले चरण में ही जनता ने ‘ठंडा’ कर दिया है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!