भगवान अपने भक्तो का खुद से ज्यादा ध्यान रखते है महुलारा में आयोजित भागवत कथा में बोले प0 दुर्गेष तिवारी

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। भगवान से बड़ा भक्त होता है इसीलिए भगवान अपने भक्तो का खुद से ज्यादा ध्यान रखते है तथा जब भी भक्तो पर संकट आया तब तब भगवान को उसकी रक्षा करने के लिए किसी न किसी रूप में धरती पर अवतार लेकर आना पड़ा है। यह बात तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के पूरे ब्राह्मण महुलारा में ब्रम्हदेव बाबा में आयोजित की जा रही श्रीमद भागवत कथा महापुराण के पांचवे दिन पूरे ब्राह्मण गुरुआश्रम बड़ी छावनी श्रीधाम अयोध्या के कथा व्यास पंडित दुर्गेश तिवारी ने कही। उन्होने कहा कि श्रीमद भागवत कथा को सुनने से जन्मो जन्मो के पापो से मुक्ति मिल जाती है। जिस स्थान पर श्रीमदभागवत कथा की जाती है तथा जहां तक कथा की आवाज पहुंचती है वहां तक तक दुख दरिद्र दूर हो जाता है। इसी के साथ व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का भी वर्णन किया जिसे सुनकर स्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान विमल तिवारी, अजय तिवारी, जानकी मास्टर, भगौती तिवारी, कृष्णा तिवारी, शिवांस तिवारी आदि भक्त मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

Don`t copy text!