अच्छे दिनों का सपना दिखा कर छलने और ठगने का काम किया : धर्मराज सिंह

Abdul Mueed - suhail ahmad ansari

भारतीय जनता पार्टी दुनिया की नंबर वन झूठी और जुमलेबाज पार्टी है जिसने आम जनमानस को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर छलने और ठगने का काम किया है उक्त कथन बंकी टाउन एवं विकास खंड देवा की ग्राम बरेठी में जनसंपर्क करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा ।
विधायक धर्मराज ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश की जनता को गुमराह करते हुए प्रदेश के मुखिया मंचो से प्रदेश में माफिया राज खत्म करने का खोखला दावा करते है वही दूसरी तरफ उसी मंच पर बैठाकर सारे माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती है।
विधायक धर्मराज ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज सोचनीय बात यह है कि सरकार की विफलता के चलते छुट्टा जानवरो द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है बढ़ती मंहगाई के चलते आम जनमानस निराश और हताश है महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी के लिए गुजारा करना मुश्किल है जो सिलेंडर 414 रुपए का था सरकार के अच्छे दिनों के चलते 1000 रुपए का हो गया।

विधायक धर्मराज ने कहा कि सत्ता जाती देख प्रदेश में सत्ता में बैठे लोग हताश हो गए है और मंचो से अनर्गल बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रही है
विधायक धर्मराज ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कथनी और करनी में कोई फर्क नही है पूर्व की समाजवादी सरकार में जो जनहित को योजनाओं को पूरे प्रदेश में लागू किया गया था उसी प्रकार समाजवादी सरकार बनने पर पुरे प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री,युवाओं को रोजगार,किसानों को एमएसपी देने के साथ खाद और सिंचाई मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी,गरीबों को पूरे पांच वर्ष मुफ्त राशन देने की योजना लागू करने के साथ साथ समाजवादी पेंशन 18000 रुपए साल जैसी योजनाओं को लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इमरान खान बंकी चेयरमैन,तारिक मास्टर, मो रईस कुरैशी मसौली प्रमुख,रमेश यादव पूर्व प्रमुख,शरीफ कुरैशी प्रधान,शहेनूर निजामी,राजू यादव जिला पंचायत सदस्य, ओम प्रभा बिट्टू जिला पंचायत सदस्य,दीपक यादव बीडीसी,लल्ला यादव सभासद, मो आफाक,राकेश यादव प्रधान,विजय यादव,गुड्डू यादव,इंद्रसेन यादव,अजीत सिंह,अर्जुन जयसवाल,राहुल विश्वकर्मा,शक्ति विश्वकर्मा,अंकित यादव,अभिषेक कुमार,मुरारी यादव,अंकुश वर्मा,राहुल वर्मा,अखिलेश यादव,यूसुफ अब्दुल्ला समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!