4000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए यूक्रेन में

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

यूक्रेन के उप रक्षामंत्री ने बताया है कि उनके देश पर रूसी हमले के दौरान 4300 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के उप रक्षामंत्री हाना मालिया ने कहा कि जहां पर युद्ध के दौरान यूक्रेन में 4300 रूसी सैनिक मारे गए हैं वहीं 146 टैंकों, 26 विमानों और 26 हेलिकाप्टरों को नष्ट कर दिया गया। इसी बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा गया है कि यूक्रेन में 976 सैनिक केन्द्रों को नष्ट कर दिया गया।

दो दिन पहले भी यूक्रेन की ओर से घोषणा की गई थी कि युद्ध में 1000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। हालांकि रूस ने अबतक अपने सैनिकों के मारे जाने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

इसी बीच यूक्रेन युद्ध के चौथे दिन रविवार को रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ ने बताया है कि यूक्रेन के बारे में वार्ता करने के लिए रूस का एक शिष्टमण्डल बेलारूस पहुंच चुका है।

हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वे बेलारूस में रूसी प्रतिनिधिमण्डल के साथ वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं। युद्ध के दौरान बेलारूस सहित कुछ देशों ने यूक्रेन और रूस के बीच मध्यस्थता कराने की पेशकश की थी।

Don`t copy text!