हर-हर महादेव के जयकारों के बीच गूंजा कालेष्वर धाम मंदिर हज़ारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, मांगी मन्नतें

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

सुबेहा, बाराबंकी। महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर चारों तरफ धूम मची रही। मन्दिर व शिवालय श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहें। तथा हर -हर महादेव के जयकारों के बीच पूरा इलाका गुंजायमान रहा। मन्दिर पर पहुंचे भक्त गणों ने जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में सुबेहा क्षेत्र के सबसे प्राचीन मन्दिर कालेश्वर धाम कैथी मुस्तफाबाद में महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न गांवों से हजारो भक्तों की भीड़ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सभी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। किसी ने बाबा के मंदिर पर बेल पत्र चढ़ाया, तो किसी ने गाय के दूध व धतूरे चढ़ाकर, अपनी मन्नत मांगी। सुबह 4 बजे से ही मंदिर पर जलाभिषेक करने का सिलसिला शुरु हुआ और देर शाम तक अनावरत चलता रहा। हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर उपनिरीक्षक सन्तोष त्रिपाठी अपने दल-बल के साथ मुस्तैद दिखें। वहीं शिव मूरत मौर्य द्वारा मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन कर सभी भक्त गणों को प्रसाद वितरण कराया गया। मेला कमेटी के राम जीत कुमार, प्रधान विजय प्रताप सिंह, माताफेर शुक्ला, कोटदार कल्पनाथ सिंह, गया प्रसाद, सुखदेव रावत, तेतार रावत, राम नाथ रावत, राजेन्द्र कुशमेश, अशोक तिवारी, विनोद तिवारी सहित सभी लोग मिलकर मेले की देखरेख व व्यवस्था में जुटे रहें।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

Don`t copy text!