खण्ड विकास अधिकारी ने तीन गोशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खां की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)नवागत खण्ड विकास अधिकारी मवई राम विलास राम ने शनिवार को एडीओ पंचायत विकास चन्द दुबे के साथ मवई ब्लाक में स्थित तीन गोशालाओ का आकस्मिक निरीक्षण किया।
खण्ड विकास अधिकारी ने सबसे पहले जैसुखपुर स्थित गोशाला पहुंचे वहाँ पर गोशाला का जायजा लिया।वहाँ पर सेवादारों से बात की।जैसुखपुर गोशाला में 98 गोवंश थे जिसमें 97 सांड और एक गाय थी।बीडीओ राम विलास ने सेवादारों से गोशाला में साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिये।जैसुखपुर के बाद खण्ड विकास अधिकारी ग्राम संडवा गोशाला पहुंच कर गोवंशों को देखा तथा सेवादारों से गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा तथा ठण्ड से बचाने के निर्देश दिये।संडवा गोशाला में तीस गोवंश मौजूद मिले।इसके बाद बी0डीओ0 ग्राम सैदपुर स्थित गोशाला पहुंचे।उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार पांडेय के साथ गोशाला के चारो तरफ जाकर जायजा लिया।गोशाला से सटी हुई लगभग बीस बीघे की जमीन को भी देखा जिस पर ग्राम प्रधान सैदपुर द्वारा गोवंशों को खिलाने के लिये हरा चारा की बुआई करेंगे।वहां की व्यवस्था देखकर बीडीओ ने प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार पाण्डेय की प्रशंसा की तथा सैदपुर गोशाला में गेट से लेकर अंदर तक मनरेगा से खड़ंजा लगवाने का आश्वासन भी प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय को दिया।इसके लिये जेई आशीष तिवारी से बात करके शीघ्र काम शुरू करने की भी बात कही।सैदपुर में 140 गोवंश पाये गये।खण्ड विकास अधिकारी राम विलास राम ने बताया कि तीनों गोशालाओं का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित लोगों से गोशालाओं के साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गए है।

Don`t copy text!