बर्फबारी में रात काटने के बाद पहुंचे स्लोवाकिया, वीडियो शेयर कर भारत सरकार से मदद की गुहार

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का दर्द यूक्रेन के बिगड़ते हालातों के साथ बढ़ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कस्बे के छात्र आलोक चौधरी ने स्लोवाकिया से वीडियो शेयर कर भारतीय सरकार से मदद की गुहार लगाई है। छात्रों ने अब तक के कठिन सफर का भी जिक्र वीडियो में किया है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा संघर्ष अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन में लगातार बम धमाके हो रहे हैं। धमाकों के बीच अलग-अलग शहरों में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। सादाबाद में मुरसान रोड के रहने वाले राजेंद्र सिंह के बेटे आलोक चौधरी ने तीन दिन पहले पोलैंड बार्डर से वीडियो शेयर कर यूक्रेन के हालातों को बयां किया था। मंगलवार को आलोक चौधरी ने मथुरा के अपने दोस्त सचिन चौधरी और गुजरात के पूजन मोदी के साथ वीडियो बनाकर भेजा है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो के जरिए आलोक चौधरी ने बताया कि वह करीब 35 किलोमीटर पैदल चलकर विश्वविद्यालय से पोलैंड बॉर्डर तक पहुंचे थे। यहां पर यूक्रेन सैनिक छात्र-छात्राओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। पासपोर्ट चोरी कर लिए गए हैं। हम 30 किलो लगेज के साथ सुरक्षित स्थान के लिए भटक रहे हैं। जंगल से लकड़ी जमा कर माइनस सात डिग्री तापमान में रात काटनी पड़ रही है। खाने-पीने दवा का कोई इंतजाम नहीं है। यूक्रेन में कैश की दिक्कत भी बढ़ गई है। आलोक चौधरी ने बताया कि चचेरे भाई जितेंद्र सिंह की मदद से उन्हें पता चला कि स्लोवाकिया बार्डर पर भारतीय छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है। आलोक दोस्तों के साथ स्लोवाकिया पर पहुंचे। बार्डर पर चार-पांच घंटे बर्फबारी में गुजारने के बाद स्लोवाकिया में भारतीय छात्रों को मदद मिल सकी। आलोक और उसके दोस्तों ने एंबेसी ऑफ इंडिया इन स्लोवाकिया का आभार जताया है। स्लोवाकिया के भारतीय दूतावास द्वारा उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!