जमीन के लालच में सौतेले पुत्र ने ही की थी मां की हत्या

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का पुलिस ने किया खुलासा

फतेहपुर बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम धरौली में एक अधेड महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका की पीएम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टी हुई। पुलिस ने की जांच में मृतका के पुत्र ने मां की सम्पत्ति के लालच मे गला दबाकर हत्या किये जाने की बात सामने निकलकर आई है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को जेल भेजा दिया है। घटना थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम धरौली की है। यहां पर स्थानीय निवासी फूलमती (50) पत्नी सूर्यबली का शव बीते सोमवार को कमरे मे संदिग्ध परिस्थितियों मे पडा हुआ था। पुत्र रामदास व कुछ ग्रामीणों द्वारा महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी लेकिन जब मृतका के भाई सुन्दरलाल निवासी इब्राहिमपुर को उसकी बहन की मृत्यु की जानकारी हुई तो उसने बहन की मौत पर संदेह जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को मृतका की आयी पीएम रिपेार्ट में उसकी गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई तो पुलिस ने शंका के आधार पर मृतका के सौतेले पुत्र रामदास को पकडकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रामदास ने बताया कि उसके पिता सूर्यबली के नाम पांच बीघे भूमि थी। पिता की मृत्यु के बाद वह भूमि सौतेली मां फूलमती के नाम हो जाती और फूलमती आधी जमीन का हिस्सा अपने भाई को देना चाहती थी. जिसके चलते उसने अपनी सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि बीते 28 फरवरी को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला था। मृतका के भाई की सूचना पर शव का पीएम कराया गया जिसमें हत्या की पुष्टि हुई थी। मृतका के भाई की तहरीर पर पुत्र रामदास के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसको जेल भेज दिया गया है।

बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!