यूक्रेन की घटनाओं का ज़िम्मेदार अमरीकाः हिज़बुल्लाह

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

हिज़बुल्लाह के नेता ने यूक्रेन में घटने वाली घटनाओं का ज़िम्मेदार अमरीका को बताया है।

हिज़बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के उप प्रमुख अली दामूश ने कहा है कि यूक्रेन अस्ल में अमरीकी नीतियों की भेंट चढा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट से यह पाठ मिलता है कि अपने घटकों से अमेरिकी समर्थन केवल मृगतृष्णा है और उसके दावे की कोई वास्तविकता नहीं है। अली दामूश के अनुसार यूक्रेन के वर्तमान राष्ट्रपति और अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति दोनों ही इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि अमरीका पर भरोसा करने के बावजूद उसने उन्हें बुरे वक़्त में अकेला छोड़ दिया। उनका कहना था कि जो लोग प्रगति, विकास और मानवाधिकारों की सुरक्षा के दावे करते नहीं थकते उनके व्यवहार में आज भी जातिवाद की भावना स्पष्ट रूप में दिखाई देती है।उन्होंने कहा कि अमरीका और यूरोप में हम इस बात के साक्षी हैं कि वहां पर कालों के साथ कितना भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है।हिज़बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के उप प्रमुख अली दामूश ने कहा हम हर हाल में दुनिया के किसी भी भाग में युद्ध, जनसंहार और विनाश के विरोधी हैं।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!