गरीब बच्चों की तालीम एव तरबियत पर सेमिनार का आयोजन….

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। आजाद इंटर कालेज शहाबपुर में तंजीम मिल्लते इस्लामियां के तत्वावधान में गरीब बच्चों की तालीम एव तरबियत पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब बच्चों की तालीम में समाज के लोगो को आने की अपील की गयी।

आजाद इंटर कालेज के प्रबंधक एव तंजीम मिल्लते इस्लामियां के अध्यक्ष हाजी शकील अहमद अंसारी की सरपरस्ती में आयोजित सेमिनार को खिताब करते हुए मौलाना हसीब फतेहपुरी ने कहा कि आज के दौर में इल्म ही हमें समाज में इज़्ज़त दिला सकता है। तंजीम के सदर हाजी शकील अहमद अंसारी ने कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ साइंस, टेक्नोलॉजी और दूसरे क्षेत्रों का ज्ञान भी प्राप्त करना चाहिए। तंजीम का मकसद है कि कौम के बच्चे दीनी तालीम हासिल करें जिससे हक हुक़ूक़ का दमन न हो सके। हमारी आने वाली नस्लें भी पढ़ लिख कर न सिर्फ हमारी क़ौम की भागीदारी बढ़ाएँ बल्कि समाज को भी एक रखन…

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!