षिक्षा को बढ़ावा देना ही सलमानी समाज का उद्देष्य: जुबेर सलमानी सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। मंगलवार को सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर सलमानी की अध्यक्षता में उनके आवास लखपेड़ाबाग कालोनी में हुई। जिला अध्यक्ष ने बताया कि आज भी ज्यादातर बिरादरी के लोग अपने बच्चे को न पढ़ाकर लिखाकर बल्कि दाढ़ी बाल का काम सीखने के लिए दुकानों पर भेज देते हैं जिससे वह शिक्षा से दूर हो जाते हैं अभिभावक ऐसा बिल्कुल न करे और अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये और जो बिरादरी के अभिभावक अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते है संगठन द्वारा उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिलाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर बब्लू कुमार ठाकुर को जिला प्रचार मंत्री का पद देकर उन्हें ये खास जिम्मेदारी सौंपी जा रही है कि समाज में खासकर शिक्षा के प्रति प्रचार-प्रसार हो। जिससे अभिभावक बच्चों को पढ़ा लिखा कर उनका भी भविष्य उज्जवल करने का काम कर सकें और इस नारे के तहत आधी रोटी खाएंगे बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे जिससे समाज व देश और सशक्त बन सके। इस मौके पर मुख्य रूप से सागर शर्मा, अकील सलमानी, बाबू सलमानी, अबुल सलमानी, गुलाम रसूल सलमानी, कलीम सलमानी टिनमैन,भुट्टू सलमानी, सगीर सलमानी, रियाज सलमानी, हसन सलमानी, हिदायत सलमानी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!