उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 4442 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल, सुबह नौ बजे से आने लगेंगे रुझान

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार 4442 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 560 महिलाएं हैं।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधान सभा सीटों की गिनती 84 केंद्रों पर गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट व सर्विस मतों की गणना होगी, ठीक 8:30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। शुरुआती रुझान सुबह नौ बजे से आने शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक प्रदेश में किसकी सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।आगरा में सबसे अधिक पांच मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। अमेठी, अंबेडकरनगर, देवरिया, आजमगढ़ व मेरठ में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा सभी 69 जिलों में एक-एक मतगणना केंद्रों पर गिनती होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट गिने जाएंगे। इसके आधे घंटे बाद ही ईवीएम के वोटों की गणना शुरू होगी। चूंकि इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग, आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक तथा चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई है, इसलिए पोस्टल बैलट 3.75 लाख से अधिक पड़े हैं। ऐसे में हर सीट के अंतिम परिणाम की घोषणा में थोड़ा विलंब हो सकता है। पोस्टल बैलट की संख्या को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार एआरओ की संख्या बढ़ाई है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!