जय और पराजय की सोच को अपने मन से अलग करके प्रतिभागिता की भावना को सर्वश्रेष्ठ समझना ही एक सच्चे विज्ञान के विद्यार्थी की पहचान
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी जय और पराजय की सोच को अपने मन से अलग करके प्रतिभागिता की भावना को सर्वश्रेष्ठ समझना ही एक सच्चे विज्ञान के विद्यार्थी की पहचान है। आज जो विजेता नही बन सका है वह कल शीर्ष पर होगा यदि उसके मन मे सीखने की प्रबल उत्कण्ठा है।” यह विचार जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय बालिका इण्टर कालेज ,बाराबंकी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी के समापन समारोह में व्यक्त किये।
इसके पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार वर्मा ने प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए मॉडल की सराहना की । मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संयोजक प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि विज्ञान के मानवता को समन्वित करके विज्ञान का लोक कल्याणकारी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। निर्णायक डॉ बिनीत गुप्ता ने सूचना संचार प्रौद्योगिकी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। निर्णायक मंडल में राम स्वरूप विश्वविद्यालय के डॉ बिनीत गुप्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक के डॉ विजय मिश्र , रामनगर पी जी कालेज से डॉ के पी सिंह, जवाहर लाल नेहरू पी जी कालेज से पी जे पाण्डेय, मुंशी रघुनंदन पटेल महिला महाविद्यालय से डॉ प्रतिमा पाण्डेय द्वारा मॉडलों के मूल्यांकन के बाद जारी परिणाम में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी के आलोक कुमार, द्वितीय स्थान नूर मोहम्मद इण्टर कालेज जैदपुर के मोहम्मद फैजान ,तृतीय पुरस्कार बी पी शुक्ला इण्टर कालेज, त्रिलोकपुर के मोहम्मद आक़िफ़, दीपक को प्राप्त हुआ।
सान्त्वना पुरस्कार पी डी जैन इण्टर कालेज के रवि,रितिक, जीजीआईसी देवा की सौम्या, आरती, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज के शिवाकांत, ज़फ़र आलम, जीजीआईसी बाराबंकी की आकांक्षा एवम जी आई सी बेलहरा की शिवांकी को मिला।जूनियर वर्ग में जीआईसी बेलहरा के नबी अहमद को प्रथम, जीजीआईसी हैदरगढ़ की समानिया बानो को द्वितीय एवम जमील-उर-रहमान बालिका इण्टर कालेज की मोनिका मौर्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी के साथ जी एच एस काजी बेहटा की प्रिया, रानी, जीआईसी निन्दूरा की महिमा,गौरव जी एच एस रामपुर की शीबा,आशीष, पायनियर मोंटेसरी सत्यप्रेमी नगर की शमा परवीन, एवम जीआईसी बाराबंकी के विशाल, शिवांश को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रथम पुरस्कार के रूप में 2500रुपये की चेक,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपये की चेक, तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये की चेक ,सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपये की चेक के साथ प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा प्रतिभागी विजेताओं को प्रदान किये गए। निर्णायक मंडल एवम अनुवीक्षण समिति के सदस्य जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता राहुल सिंह,शिखा साहू,राजीव सिंह तथा नेशनल इण्टर कालेज के प्रवक्ता आशीष पाठक, जी जी आई सी प्रवक्ता वन्दना वर्मा, जी आई सी के प्रवक्ता त्रिपाठी, अनीश कुमार,परशुराम पाल,अंजना देवी, पूजा कटियार,इंदु प्रभा,आरती सिंह ,को भी प्रशस्ति पत्र एवं पौध प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्णायक डॉ पी जे पाण्डेय और विजय कुमार मिश्र द्वारा भी अपने विचार रखे गए । कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवम प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब समन्वयक आशीष पाठक ने किया। मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथि गणों के प्रति आभार ज्ञापन जी जी आई सी प्रधानाचार्य डॉ पूनम सिंह ने किया।
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500