होली बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग, हवाई जहाज का किराया भी बढ़ा, त्‍योहार के बाद वापसी की राह कठिन

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

होली त्‍योहार मनाने के बाद परदेशियों के काम पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका असर ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग और हवाई किराए पर नजर आ रहा है। होली के बाद अगले तीन दिनों तक ट्रेनों में वेटिंग 300 के पार पहुंच गई है। हवाई जहाज का किराया आसमान छू रहा है। दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट का किराया होली के एक दिन बाद 12 हजार रुपये पहुंच गया है। जबकि 24 मार्च से यह किराया साढ़े पांच हजार ही है। सामान्य दिनों में यह लगभग चार हजार रहता है। वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 20 मार्च को वेटिंग 435, प्रयागराज-उधमपुर के बीच चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस में स्लीपर में वेटिंग 444 पहुंच गई है। इस समय दिल्ली से प्रयागराज का किराया 20 मार्च के लिए 11934 तक पहुंच गया है। जबकि 21 को 9519 रुपये, 22, 23 तक किराया 7209 है। हालांकि 24 मार्च के बाद किराया कम हुआ है। वहीं, मुंबई के लिए 20 मार्च को किराया 12810 पहुंच गया है। 21 को 11865, 22 को 9240 रुपये है। 31 मार्च को किराया मात्र साढ़े चार हजार रुपये है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!