यूपी में विधानसभा में करारी हार के बाद सपा के सामने विधानसभा परिषद सीट बचाने की चुनौती

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब समाजवादी पार्टी के सामने विधान परिषद (एमएलसी) की अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकरण सीट को बचाने की कड़ी चुनौती है। भाजपा ने यहां से जिलाध्यक्ष चौ. ऋषिपाल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। सपा ने निवर्तमान एमएलसी व हाथरस के जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह यादव पर ही दोबारा से दांव लगाया है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सुनील सिंह भी चुनावी मैदान में उतरने का दम भर रहे हैं। वहीं, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। हालांकि, अभी तक जिले में एक भी नामांकन नहीं किया है। सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन हैं। ऐसे में सभी प्रत्याशी व दल इस दिन पूरे दमखम से नामांकन करेंगे। निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों प्रदेश भर में एमएलसी चुनाव की घोषणा की थी। कुल 36 सीटों पर चुनाव होना है। इसमें अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकारी की सीट भी शामिल है। इस सीट के लिए अलीगढ़-हाथरस जिले के 3533 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। 15 मार्च से नामांकन की शुरुआत हुई थी, लेकिन पहले दो दिनों में एक भी नामांकन नहीं हुआ। इसके बाद होली के अवकाश पड़ गए। अब सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन हैं। ऐसे में संभावित सभी प्रत्याशी नामांकन करेंगे।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!