किसान यूनियन नेताओं ने मिलकर की थी वीरेन्द्र की हत्या, भेजे गये जेल

Abdul Mueed/ Suhail ahmad ansari

बाराबंकी। अपने ही सगे भाई की हत्या करने वाला सुनील यादव किसान यूनियन का नेता है तथा मृतक वीरेन्द्र यादव उसका सगा भाई है। पहले महिला नेता द्वारा फंसाया गया प्रेमजाल मंे और बाद मंे दिया गया घटना को अंजाम। पैतृक भूमि के सम्बंध में विवाद चल रहा था। वीरेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिए सुनील ने महिला मित्र रेखा वर्मा जो कि किसान यूनियन की नेत्री हैं, के साथ मिलकर योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से रेखा वर्मा द्वारा मृतक वीरेन्द्र को प्रेमजाल में फंसाकर उसे नुमाइश ग्राउंड देवा में बुलाया और सुनियोजित ढंग से पूर्व से मौजूद अभियुक्त सुनील द्वारा अपने सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका खुलासा आज स्वाट/सर्विलांस व थाना देवा पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण, हत्या कारित करने वाले सगे बड़े भाई सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
पुलिस गुडवर्क के अनुसार दिनांक 24.03.2022 को वादी नारेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामचन्दर निवासी सरैयां मजरे सलापुर थाना देवा जनपद बाराबंकी ने थाना देवा पर तहरीर दी कि उसका भाई वीरेन्द्र यादव दिनांक 23.03.2022 को शाम करीब 04 बजे मोटरसाइकिल से रीवारतनपुर जाने के लिए कहकर घर से गया था, रात्रि करीब 09.20 बजे मुझे पता चला कि मेरे भाई वीरेन्द्र यादव को नुमाइश मैदान देवां में किसी ने गोली मार दी है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। इस सूचना के आधार पर थाना देवा पर मु0अ0सं0 116/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा डिजिटल एवं मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 25.03.2022 को हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1. सुनील यादव पुत्र रामचन्दर यादव उर्फ झगरू निवासी ग्राम सरैया थाना देवा जनपद बाराबंकी, हाल पता आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 2. रेखा वर्मा पत्नी पवन कुमार निवासिनी शांति विहार कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुनील यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना देवां पर मु0अ0सं0 119/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त सुनील यादव से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त किसान यूनियन का नेता है तथा मृतक वीरेन्द्र यादव उसका सगा भाई है। मृतक वीरेन्द्र यादव द्वारा अपने व अपने छोटे भाई नारेन्द्र के नाम तीन-तीन बीघा पैतृक भूमि का बैनामा करा लिया गया था और अभियुक्त सुनील यादव को उसके हिस्से की भूमि नहीं मिली, जिसका मुकदमा मा0 न्यायालय बाराबंकी में विचाराधीन है और मुकदमें की पैरवी मृतक वीरेन्द्र यादव द्वारा की जा रही थी। मृतक वीरेन्द्र यादव को रास्ते से हटाने के लिए अभियुक्त सुनील यादव ने महिला मित्र रेखा वर्मा जो कि किसान यूनियन की नेत्री हैं, के साथ मिलकर योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से रेखा वर्मा द्वारा मृतक वीरेन्द्र यादव को प्रेमजाल में फंसाकर उसे नुमाइस ग्राउंड देवा में बुलाया और सुनियोजित ढंग से पूर्व से मौजूद अभियुक्त सुनील यादव द्वारा अपने सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
स्वाट टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस विजय बहादुर पाण्डेय मय टीम व थानाध्यक्ष देवा अजय कुमार सिंह, उ0नि0 सरफराज अहमद, हे0का0 विनय सिंह, महिला कांस्टेबिल शिखा यादव रहे।

Don`t copy text!