बाराबंकी को लगा सत्ता का सुरमा,मंत्री बने सतीश शर्मा पांच वर्षों बाद बाराबंकी को मिला सरकार में मंत्री के रूप में हिस्सा

कृष्ण कुमार द्विवेदी(राजू भैया)

दरियाबाद के दरियादिल युवा विधायक की ताजपोशी पर दरियाबाद सहित झूमा बाराबंकी तिजारत ने 11 मार्च को इस संबंध में प्रमुखता से छापी थी खबर

बाराबंकी। आखिरकार भाजपा नेतृत्व ने बाराबंकी की पांच साल पुरानी टीस को खत्म करते हुए दरियाबाद के दरियादिल विधायक सतीश शर्मा की राज्यमंत्री के रूप में ताजपोषित कर दिया। जैसे ही प्रदेश की सत्ता में राज्यमंत्री के रूप में जिले को हिस्सा मिला दरियाबाद ही नहीं पूरे जनपदवासी खुशी से झूम उठे। सनद रहे इस सम्बन्ध में बीती 11 मार्च को ही हिन्दी दैनिक तिजारत ने जोरदार खबर प्रकाशित की थी। आखिरकार योगी सरकार-2 में भाजपा नेतृत्व की दरियादिली के चलते बाराबंकी को भी सत्ता का जोरदार सुरमा लग गया है। जो बाराबंकी की सियासी विरासत का सम्मान भी है और मान भी है। राजधानी लखनऊ से सटा हुआ बाराबंकी जनपद राजनीति के मामले में बहुत ही महत्वपूर्ण जिला रहा है। यहां के कई सियासी रणबाकुरों ने अपनी राजनैतिक धमक से राष्ट्रीय फलक पर भी उधुम मचाया है। ऐसे में जब बीते पांच वर्षों तक प्रदेश में रही योगी सरकार में जिले को एक भी मंत्री पद नहीं मिला तो बाराबंकी वासियों में यह बात करारी टीस पैदा कर गई। खैर उसका खामियाजा भी भाजपा ने भुगता और उसके तीन विधायक ही बाराबंकी जनपद में चुनाव जीत सके। सम्पन्न विधानसभा चुनाव में जब भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की सत्ता में वापसी की तो एक बार फिर से बाराबंकी वासियों में यह भाव हिलोरे मारने लगे कि बाराबंकी को प्रदेश की योगी सरकार में हिस्सा मिलना ही चाहिए।

इस श्रृंखला में दरियाबाद के दरियादिल विधायक सतीश शर्मा का नाम सबसे ऊपर था। हिन्दी दैनिक तिजारत ने 11 मार्च के अंक में इस सम्बन्ध में शीर्षक ‘‘योगी जी क्या दूर होगी बाराबंकी की टीस? मंत्री बनेंगे सतीश!’’ से खबर प्रकाशित की थी। तिजारत की यह खबर देखते ही देखते पूरे जनपद में सोशल मीडिया से लेकर आम चर्चाओं तक में छा गई थी। विश्वस्त् सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेतृत्व के रणनीतिकार दूतों ने बाराबंकी की इस भावना से नेतृत्व को अवगत कराया। उधर सतीश शर्मा का विधानसभा चुनाव में भी प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। जहां सतीश शर्मा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पूरे अयोध्या मण्डल में सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी वहीं 2022 के चुनाव में इस युवा ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप को भारी मतों से चुनाव हराया है। साफ था कि सतीश का कार्य व्यवहार उनके विकास कार्य, जनता से जुड़ाव व अन्य सभी योग्यताओं का जनता ने स्वयं उन्हें दोबारा चुनाव जितवा कर यशोगान मापन कर दिया था। भाजपा नेतृत्व ने इसे भली भांति समझा और आखिरकार पांच वर्षों बाद बाराबंकी को भी सत्ता का सुरमा लग गया

बाराबंकी को जब सत्ता का सुरमा हिस्से के रूप में मिला तो इसी के साथ राज्यमंत्री के रूप में सतीश शर्मा का अवतरण हो गया। भाजपा के जनपद मात्र तीन विधायक जीते। इसका एक प्रमुख कारण यह भी था कि योगी सरकार प्रथम में कई नौकरशाह अपने आपको भाजपा जनप्रतिनिधियों से ऊपर रखते नजर आये। स्पष्ट था कि प्रदेश में भाजपा की सत्ता थी लेकिन बाराबंकी में नौकरशाह हावी थे!यही वजह थी कि पांच वर्षों में भाजपा का कोई भी चेहरा जनपद स्तर पर तैयार न हो सका? जिसका खामियाजा भाजपा ने भुगता और उसे तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा। जैसे ही यह खबर आम हुई कि सतीश शर्मा राज्यमंत्री बनेंगे और उन्होंने शपथ-ग्रहण की तो दरियाबाद सहित पूरे बाराबंकी जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। गोले, पटाके, मिठाई, बधाई, जयघोष, जयकार, जिन्दाबाद आदि के नारे भावना के साथ जनपद की आबोहवा में छा गये। फिलहाल सतीश शर्मा को तिजारत टीम की ओर से बधाई। लेकिन सत्य यह भी है कि उन पर अपेक्षाओं का जनभार भी बहुत रहेगा। जिससे उनको होशियारी से निपटना होगा। कुल मिलाकर पांच वर्षों के लम्बे इन्तजार के बाद योगी सरकार-2 में जब बाराबंकी को सत्ता का राज्यमंत्री रूपी सुरमा लगा तो भाजपाई व आम जनपदवासी खुशी से निहाल हो उठे।

खबर तो यह भी है कि कई विरोधी दलों के लोगों में भी सतीश शर्मा के मंत्री बनने पर खुशी दिखाई दी?विश्वस्त् सूत्रों से पता चला है कि जहां सतीश शर्मा के मंत्री बनने से भाजपा कार्यकर्ता खुशी में डूबे हुए हैं और वे बार-बार भाजपा नेतृत्व को इसके लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं। वहीं भाजपा के कई ऐसे भी दरबार हैं जहां पर चेहरे पर तो मुस्कुराहट है लेकिन अंदरखानों में उनके अरमानों पर बस छूरिया-दर-छूरिया चल रही हैं! जहां तक सवाल है सतीश शर्मा का जनप्रतिनिधि के रूप में बुजुर्गों को सम्मान, युवाओं को साथ लेकर चलने की कला जो उनमें है। शायद यही वजह रही कि आज यह युवा विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सेना में राज्यमंत्री के रूप में शामिल होने में सफल हुआ है। कुल मिलाकर बाराबंकी के तमाम समर्पित भाजपाइयों व समाजसेवी कार्यकर्ताओं एवं जागरूक नागरिकों ने जो सपना देखा था। फिलहाल वह भाजपा नेतृत्व की दरियादिली से पूर्ण हुआ है। अब आगे की सियासी यात्रा राज्यमंत्री के रूप में सतीश शर्मा को तय करनी है। जिस पर पूरे जनपद की नजर है। फिलहाल तो पूरी तिजारत टीम से सतीश शर्मा को राज्य मंत्री बनने की बधाई हो बधाई।

Don`t copy text!