मवई थाना अध्यक्ष के सह पर मांजनपुर गांव में दिनदहाड़े सजते हैं जुआं के फड।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मवई थाना क्षेत्र में लगातार बिना किसी रोक टोक के जुआरियों का फल फूल रहा व्यापार।

मसौलि बारावंकि मवई थाना क्षेत्र के माँजनपुर मजरे अमीरपुर गांव में आये दिन जुआं के फड सजे रहे रहते हैं।सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र के एक छोटभैय्या भाजपा नेता के संरक्षण मे जुआं के फड सजते है।परन्तु पुलिस विभाग कभी कोई संज्ञान नही लेता।मामला यूं ही नही रुकता सूत्रों का ये भी कहना है कि पुलिस हप्ता लेकर जुआं के फड स्वयं सजवाती है।इलाके में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर प्रतिदिन किसकी सह पर होता हैं जुआं का खेल।कभी कभार ऐशे मामले भी प्रकाश मे आते रहते हैं कि पति ने जुआं मे लगाई पत्नी की बाजी।बाजी हारने के बाद अक्सर जुआंरी हारी बाजी के व्यक्ति की बीबी का हाथ पकडकर साथ ले जाने की जिद भी करते हैं।ऐशी बाजियों के कारण बडा अपराध जन्म ले लेता है।जिसकी कभी कोई कल्पना भी नही कर सकता।यहां तक लोग एक दूसरे की हत्या भी कर देते हैं।परन्तु पैसे के प्यार में अन्धी पुलिस को इतने संगीन अपराध भी नजर नही आते।इतना ही नही जब कोई पत्रकार इस तरह की खबर प्रकाशित करने का साहश दिखाता है तो उसे स्थानिये थाना की पुलिस द्वारा किसी मामले मे अपराधी बनाकर जेल भेज दिया जाता है।या फिर जुआं खिलवाने के ठेकेदारों द्वारा पत्रकार को जान से मारने की साजिश रची जाती है।जब ऐशे मामले तूल पकडते है तो पुलिस कार्यवाही के नाम पर एक दो हप्ते के जुआं बन्द करवा देती है या फिर एक दो जुआरियों को पकडकर कार्यवाही के नाम पर इतिश्री कर लेती है।फिलहाल अब देखना यह कि क्या मवई थाने की पुलिस जुआं के फडों को बन्दकरवाती है या जुआरियों से मोटी रकम ऐंठने के बाद मामले को यूं ही दबा देती है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!