शिक्षक जागरूक हुए तो स्वयं बदलाव करने लगे

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

कहकँशा खान की मुहिम ने परिषदीय विद्यालय को कान्वेंट स्कूल को पछाड़ दिया है

मसौली बाराबंकी। शासन की एक बेहतरीन पहल से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की तस्वीर बदल रही है शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव हुए। शिक्षक जागरूक हुए तो स्वयं बदलाव करने लगे। बजट लगभग सभी स्कूलों में एक जैसा ही आता है। मगर शिक्षकों की कुछ अलग कर दिखाने की सोच ने विद्यालय की दशा को बदल दिया है। जी हां प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव प्रथम की प्रधानाधियापिका कहकँशा खान की एक मुहिम ने परिषदीय विद्यालय को कान्वेंट स्कूल को पछाड़ दिया है। विद्यालय की संरचना पूरी तरह से बदल दी गई है। दीवारों पर नए-नए स्लोगन के साथ ही मिशन शक्ति का स्लोगन भी लिखवाया गया है। साथ ही बच्चों को पढ़ने और समझने के लिए दीवारों पर अल्फाबेट सहित तमाम तरह के स्लोगन लिखे गए हैं। सरकारी विद्यालय को आदर्श विद्यालय के तौर पर विकसित किया जा रहा है, ताकि प्राथमिक शिक्षा में और अधिक सुधार लाया जा सके। जिसके लिए लगातार शिक्षा विभाग प्रयासरत है और ग्राम प्रधान भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि ग्राम पंचायत बड़ा गांव की महिला ग्राम प्रधान नूर फातिमा ने गांव के प्राथमिक विद्यालय की दशा को बदलने का बीड़ा उठाया। यह विद्यालय पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में था। शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालय परिसर का कायाकल्प का कार्य शुरू करवा दिया गया है। काम अब अंतिम पड़ाव पर है। विद्यालय के कायाकल्प की तस्वीर साफ तौर से देखी जा सकती है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय को एक प्राइवेट विद्यालय की तरह उसका कायाकल्प किया जा रहा है। विद्यालय को पूरी तरह से पेंट कर दिया गया है। दीवारों पर शिक्षा संबंधी स्लोगन लगाए गए हैं। साथ ही सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत मिशन शक्ति का भी स्लोगन विद्यालय की दीवार पर लिखा गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने बताया के प्राथमिक विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने का पूरा श्रेय विद्यालय की प्रधानाधियापिका कहकँशा खान को जाता है। जिन्होंने बड़े ही मन एव लगन से विद्यालय की तस्वीर बदली है। कम्पोजिट ग्रांट से बड़ागांव का यह स्कूल आज मॉडल स्कूल बन चुका है। प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन प्राथमिक एव दो उच्च प्राथमिक विद्यालय है सभी का कायाकल्प कराया जाएगा। इसके लिए उनके द्वारा जो भी सहयोग विद्यालय में किया जाना है, वह पूरी तन्मयता के साथ में किया जा जाएगा।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!