उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम हैं, मुझे यकीन है कि ये आसमान कुछ कम हैं.

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

बाराबंकी उक्त पंक्तियों को सच कर दिखाया नानमऊ ग्राम के कला क्षेत्र के छात्र रवि धीमान व उनके साथियों ने । नानमऊ के सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खाली पड़ी जमीन में दस हजार वर्ग फिट से अधिक क्षेत्रफल में जमीन पर भारत की रियासतों को एक धागे में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र बनाकर इन युवाओं ने बाराबंकी जनपद का नाम पूरे भारत वर्ष में रौशन किया । रवि धीमान व उनकी टीम की कला कौशल का सम्मान करने पहुंची इंडियन स्टूडेंट पॉवर की टीम ने उन्हे सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया ।
इंडियन स्टूडेंट पॉवर के संरक्षक, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, समाजसेवी पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आपने कड़ी मेहनत कर
रंगोली के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल की इतना बड़ा चित्र बनाकर बाराबंकी जनपद का नाम पूरे भारत में रौशन कर सम्पूर्ण बाराबंकी जनपद को ंगौरान्वित किया है। श्री पंकज गुप्ता पंकी ने रवि धीमान व उनकी पूरी टीम को सहायता राशि प्रदान करते हुए कहा की आप सभी आगे भी ऐसे ही अपनी कला का प्रदर्शन करते रहें और जनपद का नाम पूरे विश्व में रौशन करें । इंडियन स्टूडेंट पॉवर के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सभी का उत्साहवर्धन किया। रवि धीमान के साथ बृजेश कुमार गौतम, शशांक पटेल, अर्जुन कुमार, राहुल कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग को इंडियन स्टूडेंट पॉवर की टीम ने उपहार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अविनाश वर्मा सौरभ, विमलेश कुमार, आकाश वर्मा, समाजसेविका गुलेशबा आदि लोग उपस्थित रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

Don`t copy text!