प्रशासन द्वारा खाली कराई गई भूमि को वृहद गौसंरक्षण केन्द्र के चारा हेतु उपयोग में लाया जाएग सरकारी भूमि पर कब्जा हुआ तो संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में वाद पंजीकृत कर एण्टी भूमाफिया के तहत प्रभावी कार्यवाही होगी-डीएम
एटा। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि तहसील एटा सदर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भदुआ में गाटा संख्या 348स की 2.189 हेक्टेयर भूमि गौशाला के लिए संरक्षित है। इस भूमि पर शासन के निर्देशानुसार 120 लाख की लागत से वृहद गौसंरक्षण केन्द्र का निर्माण आर0ई0एस0 कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को बजट प्राप्त होने के बाद निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शनिवार को प्रशासन द्वारा वृहद गौसंरक्षण केन्द्र के समीप कुल 07 गाटों से 4.031 हेक्टेयर भूदान की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौसरंक्षण केन्द्र से सटे गाटा संख्या 03, 50, 57, 85, 92, 96, 109 रकबा लगभग 4.031 हेक्टेयर भूमि जो कि भूदान की है। इन सभी गाटाओं की भूमि को वृहद गौसंरक्षण केन्द्र के चारा हेतु उपयोग में लाया जाएगा, ताकि उक्त भूमियों पर आगामी समय में अवैध कब्जा न होने पाए। इन गाटाओं की भूमि को सुरक्षित किए जाने हेतु आवश्यकतानुसार मनरेगा से खाई भी खुदवाई जाएगी। मनरेगा से खाई खुदवाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने भदुआ के ग्रामीणजनों को सख्त हिदायत दी कि प्रशासन द्वारा खाली कराई गई इन 07 गाटाओं की भूमि सहित अन्य सरकारी भूमि पर आगामी समय में कब्जा नहीं होनी चाहिए, यदि सरकारी भूमि पर कब्जा हुआ तो संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में वाद पंजीकृत कर एण्टी भूमाफिया के तहत प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।