मुख्यमंत्री योगी समेत 348 नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, अखिलेश से मिले योगी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सहित 348 नवनिर्वाचित विधायकों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री और शपथ ग्रहण के लिए मनोनीत वरिष्ठ विधायकों ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।विधानसभा में सोमवार सुबह 11 बजे शपथ दिलाने की कार्यवाही शुरू हुई। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले नेता सदन योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, वरिष्ठ विधायक सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सूर्य प्रताप शाही, बेबीरानी मौर्य, लक्ष्मीनारायण चौधरी, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, जयवीर सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाई।बता दें, 403 विधायकों में से प्रोटेम स्पीकर सहित पांच वरिष्ठ विधायकों को राज्यपाल की ओर से पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी है। इस तरह 398 विधायकों को शपथ दिलाई जानी है। सोमवार को पहले दिन 348 विधायकों ने शपथ ली। शेष 50 नवनिर्वाचित विधायकों को मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714