ट्रेड यूनियनों का दूसरे दिन भी शक्ति प्रदर्शन, बैंकों को बंद कराकर धरने पर प्रदर्शनकारी

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) किसान, मजदूर व युवा बेरोजगारों की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों के साझा मंच के आह्वान पर मंगल वार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन हो रहे हैं। दो दिनी राष्ट्र व्यापी इस हड़ताल का असरदार आमजन पर भी पड़ रहा है। अधिकांश बैंकों की शाखाओं में अफसर तो पहुंचे, मगर कर्मचारी न होने से कामकाज प्रभावित है। बैंक में पैसा जमा व निकासी नहीं हो रही है। वहीं केनरा बैंक एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश उप मंत्री प्रदीप चौहान की अगुवाई में रामघाट-कल्याण मार्ग एसएमबी इंटर कालेज के निकट केनरा बैंक की शाखा पर प्रदर्शनकारी पहुंच गए। शाखा बंद कराने को लेकर प्रदर्शनकारी अफसरों से भिड़ गए। नौक-झौंक के बीच प्रदर्शनकारी यहीं धरने पर बैठ गए हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी चल रही है। वहीं सांझा मंच के आव्हान पर कर्मचारियों के विभिन्न संगठन तस्वीर महल स्थित राज महेंद्र प्रताप पार्क पर एकत्रित होना शुरू हो चुके हैं। यहां विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेता धरने पर बैठे हैं। यहां पहले सभा होगी। इसके बाद कर्मचारी पीएम व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के लिए कलक्ट्रेट रवाना होंगे। धरना स्थल पर काफी फोर्स तैनात किया गया है.

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!