बाबा खाकी दास धाम पर संत समाज के भोजनोपरांत शुरु हुआ विशाल भंडारा
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् नितेश सिंह की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)विधान सभा क्षेत्र रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में बीते 9 जनवरी से चल रहे भव्य श्रीराम कथा कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया।यहाँ स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ तपोस्थली बाबा श्री खाकी दास धाम पर भव्य भंडारा जिसमें दूरदराज से संत समाज के बीच प्रभु श्री राम धुन में शुरू हुआ।अयोध्या व विभिन्न स्थानो से पधारे बरौली महंत श्रीरामचंद्र महाराज,मीरमऊ महंत श्री रामधन दास,गुरु वचन दास,राममूरत दास,श्री पुरुषोत्तम दास,महंत गंगा दास,राम सरन दास,अयोध्या दास के साथ दर्जनों संत समाज ने मंत्रोच्चारण के बीच भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत की।जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव से भक्त लगातार प्रसाद के लिए उमड़ पड़े।भंडारा अनवरत चल रहा है जो मध्य रात्रि तक चलेगा। अयोध्या निर्वाणी अखाड़ा के महंत व बाबा खाकी दास धाम गद्दी धर श्री श्री 108 महंत श्री राम भजन दास ने पधारे सभी महंतों को माल्यार्पण कर उन्हे अंग वस्त्र देकर सभी का स्वागत किया।जय श्रीराम के जयकारों से पूरी कुटिया गूंज उठी।श्रीराम कथा के आयोजक ग्रामसभा सरैठा निवासी युवा समाजसेवी महेंद्र कुमार व उनके साथियों की अगुवाई में विशाल भांडारा चला।