बिजली चोरों पर कसा शिकंजा, छः पर एफआईआर दर्ज

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए सोमवार की तड़के 6 बजे से शुरू हुई मॉर्निंग रेड से बिजली चोरों के होश उड़ गए। कटिया चेकिंग अभियान की जानकारी पाते ही कटिया चोर रजाई छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़ पड़े। विभाग ने बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 13 के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अवर अभियंता मसौली जेपी सिंह के नेतृत्व में विजय कुमार, सतेन्द्र सिंह वर्मा, अली अहमद, मो0 सलीम, मायाराम, अवधेश कुमार, दिलीप कुमार, मोहर्रम अली सहित विद्युत विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत नेवला, करपिया, पण्डरा, पण्डरी में सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक चेकिंग की गयी। बिजली विभाग द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से लोगों के होश उड़ रहे। और मॉर्निंग रेड की सूचना गांव में फैलते ही लोग रजाई छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़ पड़े। चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक लोग कटिया डालकर बिजली का उपयोग  करते हुए पकड़े गये।

इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

बाराबंकी। बिजली विभाग की इस कार्रवाई में ग्राम पंचायत करपिया निवासी अवधबिहारी पुत्र मंशाराम, रामकुमार पुत्र ननकऊ, अशर्फीलाल पुत्र परशुराम, ग्राम नेवला निवासी राकेश कुमार पुत्र वंशराज, रामू, श्यामू पुत्रगण रामचन्द्र, जगजीवन पुत्र हनुमान, रामगुलाम पुत्र रघुवीर, विनोद पुत्र रामऔतार, पण्डरी निवासी रामकुमार पुत्र रघुबीर, शिवशंकर पुत्र अमरसिंह पण्डरा निवासी मुनेश्वर बक्स पुत्र कामता प्रसाद विनय पुत्र मुनेश्वरबक्स केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। अवर अभियंता जेपी सिंह ने इन सभी के विरुद्ध विद्युत थाना ओबरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!