मसौली बाराबंकी। तनाव मुक्त माहौल में परीक्षा कैसे? इस विषय पर सोमवार को प्रधानमंत्री ने छात्र-छात्राओं को गुरुमंत्र दिया। परीक्षा के समय अध्ययन के अतिरिक्त खेल, संगीत व नृत्य के जरिए तनाव दूर करने की बात कही। अभिभावकों से भी परीक्षा के समय बच्चों से मित्रवत व्यवहार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि परीक्षा का डर दूर करने में बच्चे के सबसे बड़े सहयोगी अभिभावक होते हैं। प्रधानमंत्री का टीवी व रेडियो पर स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री की परिचर्चा देखी-सुनी। परिषदीय विद्यालयों में रेडियों की ही उपलब्धता रही। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम के दृष्टिगत रेडियो की व्यवस्था जरूरत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। अधिकांश स्कूलों में रेडियो पर ही बच्चों ने कार्यक्रम सुना। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्षवर बजहा में खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल की उपस्थित में बच्चों ने रेडियो पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुना। जो बच्चे प्रधानमंत्री की परिचर्चा को नहीं समझ पा रहे थे उन्हें उनके सहयोगी समझाने की कोशिश भी करते दिखे। इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय करपिया सहित शिक्षा क्षेत्र के समस्त विद्यालयो में बच्चों ने प्रधानमंत्री परिचर्चा कार्यक्रम को सुना। बीईओ उदयमणि पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिचर्चा बच्चों के मन से परीक्षा का डर दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी। तथा बच्चो में आत्मविश्वास बढ़ेगा और शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ेगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बीईओ उदयमणि पटेल की उपस्थित में बच्चो ने सुनी प्रधानमंत्री की परिचर्चा।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts